हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल, बागी विधायकों को नोटिस

जयपुर

अशोक गहलोत-सचिन पायलट (फाइल फोटो)

सचिन पायलट समेत 19 बागी विधायकों के खिलाफ स्पीकर सीपी जोशी कार्यवाही पर रोक लगाने के राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील पर सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की पीठ सोमवार सुबह 11 बजे सुनवाई करेगी। मामले को शनिवार को सूचीबद्ध कर लिया गया। अपनी याचिका में जोशी ने हाईकोर्ट के आदेश को गैरकानूनी करार दिया है। हाईकोर्ट ने अयोग्यता की नोटिस पर यथास्थिति बरकरार रखने का शुक्रवार को आदेश दिया था।

दो बागी विधायकों विश्वेंद्र सिंह और भंवर लाल शर्मा को नोटिस
राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को कांग्रेस के दो बागी विधायकों विश्वेंद्र सिंह और भंवर लाल शर्मा को नोटिस जारी किया है। बीते हफ्ते ही कांग्रेस ने शर्मा और सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था और दोनों को अशोक गहलोत सरकार गिराने की साजिश रचने के लिए कारण बताओ नोटिस थमाया था। हालांकि, शर्मा ने इन आरोपों से इनकार किया है। इस बीच, राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने तनवीर सिंह, बलवंत सिंह, दिग्विजय राज सिंह, और कर्णी सिंह को भी विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में नोटिस दिया था।

 

Related posts