हर माह तलब होगी विकास रिपोर्ट

देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। ब्लाक देहरा में चल रहे विकास कार्यों के लिए अब संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर जवाबदेही तय कर दी गई है। अब सचिव, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सेवक को हर माह विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट सौंपनी होगी। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी इस पर बहानेबाजी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
जानकारी के मुताबिक देहरा ब्लाक में हाल ही में पदभार संभाल चुके बीडीओ मुनीष कुमार ने सभी पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों और ग्रामीण रोजगार सेवकों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि हर माह की 2 तारीख को ब्लाक के बीडीसी हाल में बैठक होगी। इसमें सभी पंचायत स्तर के कर्मचारी गांव में चल रहे विकास कार्यों की रिपोर्ट रखेंगे तथा पिछले माह किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा भी बताएंगे। साथ ही यह भी अवगत करवाएंगे कि एक माह के दौरान कितने फीसदी कार्य गांव में हुए तथा उसकी प्रगति क्या रही। यदि कहीं बिना किसी कारण के विकास कार्य ठप हुआ या प्रगति धीमी रही तो उसका जवाब संबंधित कर्मचारी को देना होगा। इसके अलावा प्रधान और उपप्रधानों से भी बीडीओ हर माह रूबरू होंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। उधर, इस बारे में बीडीओ देहरा मनीष कुमार ने कहा कि हर माह की 2 तारीख को पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों और ग्रामीण रोजगार सेवकों के साथ बैठक होगी। इस बारे में सभी को अवगत करवा दिया गया है तथा विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

Related posts