हमें भी दो हेलिकाप्टर की सहूलियत

रामपुर बुशहर। काजा जाने से रह गए स्पीति के लोगों ने सरकार से हेलिकाप्टर सेवा की मांग की है। रामपुर में फंसे इन लोगों ने कहा कि वे अपने घर जाना चाहते हैं, लेकिन सड़क बहाल न होने के कारण वे नहीं जा पा रहे हैं। वर्तमान में उनके पास घर जाने के लिए हेलिकाप्टर ही एकमात्र विकल्प है।
सरकार ने रामपुर में फंसे लोगों के लिए वीरवार को हेलिकाप्टर सेवा उपलब्ध कराई थी। हेलिकाप्टर ने रामपुर से काजा के लिए केवल एक ही उड़ान भरी। इसमें स्पीति के 18 लोगों को ही जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जबकि, अन्य लोग जाने से रह गए। रामपुर में स्पीति ब्लाक के लगभग दो दर्जन से अधिक लोग अभी भी फंसे हैं। तकपा दोरजे, पनमा अंगमो, पालमो, सनम अंगदुई, तनजिन फुंचोग, रंजीत कुमार, डोलकर, रामकृष्ण और छेरिंग सोनम ने प्रदेश सरकार से हेलिकाप्टर सेवा की मांग की है। उनका कहना है कि हेलिकाप्टर के बगैर उनका घर पहुंचना बहुत मुश्किल है। बर्फबारी से अवरुद्ध नेशनल हाईवे के काजा तक बहाल होने में कई हफ्ते लगेंगे। उन्होंने कहा कि वे लोग तीर्थयात्रा पर निकले थे। इस यात्रा पर उनका पहले ही काफी धन खर्च हो चुका है। अब रामपुर में रहने और खाने के लिए उनके पास धन की कमी आड़े आ रही है। अगर जल्द हेलिकाप्टर सेवा मुहैया नहीं कराई गई तो वे न तो कमरे का किराया दे पाएंगे और न ही खाने के पैसे।

Related posts