स्वास्थय विकास : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सूरत बदलने की कार्य योजना ने पकड़ी रफ्तार

चंडीगढ़। शहर के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को आधुनिक बनाने की कार्य योजना के तहत स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने सोमवार को संबंधित विभाग प्रमुखों के साथ बैठक की। इस दौरान 26 अप्रैल को प्रशासक के सलाहकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार उन्हें कार्य सौंपे गए। तय हुआ कि शहर के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में समुचित भवन की व्यवस्था के साथ ही उसके शौचालय, वेटिंग एरिया, ई-हॉस्पिटल और टेली कंसल्टेशन के लिए एसी रूम की व्यवस्था जल्द से जल्द किया जाए।

यशपाल गर्ग ने मुख्य अभियंता से कहा कि भवन निर्माण के लिए आर्किटेक्ट विंग द्वारा डिजाइनिंग भी तैयार कराई जाए। इसे लागू करने से पहले उस भवन की मौजूदा स्थिति का भली प्रकार आंकलन हो। वहीं, केंद्र में पुरुष और महिला के लिए अलग शौचालय, पीने का पानी, आग बुझाने की व्यवस्था, कंप्यूटर, 25 से 35 व्यक्तियों के लिए प्रतीक्षा स्थान, टेली कंसल्टेशन के लिए उचित स्थान और इमरजेंसी जांच की व्यवस्था के साथ ओपीडी के संचालन की रूपरेखा तैयार करने को कहा। वहीं निदेशक स्वास्थ्य से कहा कि संबंधित विभाग को केन्द्र में शौचालय, पेंट, सीपेज, ड्रेनेज, रखरखाव, बिजली, बिजली के उपकरण संबंधित कार्यों के लिए अपनी राय दें। इसके साथ ही उन्हें ई- अस्पताल के लिए मॉड्यूल/ सॉफ्टवेयर, इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले कम्प्यूटर हार्टवेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

इनसेट-
फिर कुछ ऐसा होगा केंद्र
शौचालयों में ग्रेनाइट फर्श, दीवारों पर टाइलों और आवश्यक सैनिटरी फिटिंग
पुरानी खिड़कियों, दरवाजों और जॉइनरी को बदलना
एलईडी लाइट और पंखे के अच्छी गुणवत्ता वाली बेंचों के साथ लगभग 25 रोगियों के लिए छायांकित प्रतीक्षा स्थान
एसी टेली-परामर्श कक्ष
रिसाव से बचने के लिए छत की मरम्मत
पेवर ब्लॉक के साथ पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था
वर्दी साइनबोर्ड, पेंटिंग और डिस्टेंपरिंग का काम

Related posts