स्वामी चिन्मयानंद मामला: कई घंटों से छात्रा के पिता से पूछताछ कर रही है एसआईटी, घर के बाहर कड़ा पहरा

बरेली
एसआईटी की टीम की जांच जारी
एसआईटी की टीम की जांच जारी
स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में एसआईटी की टीम लगातार अपनी पड़ताल कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को एसआईटी ने पुलिस लाइन में चात्रा के पिता से पूछताछ शुरू की। लगातार कई घंटों से छात्रा के पिता से पूछताछ की जा रही है। वहीं छात्रा के घर पर पुलिस का कड़ा पहरा बैठा दिया गया है।
सुरक्षा के लिहाज से महिला कांस्टेबल सहित आठ पुलिसकर्मियों को छात्रा के घर के बाहर तैनात किया गया है। बता दें कि स्वामी चिन्मयानंद के ऊपर उनके ही कॉलेज की एलएलएम की छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए थे।

मामले को सुप्रीम कोर्ट द्वारा संज्ञान में लिए जाने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को एसआईटी गठित कर गहराई से जांच करने के आदेश दिए थे। इसके बाद से ही एसआईटी ने पुलिस से घटना से संबंधित अभिलेख तलब कर मामले की जांच शुरू कर दी।

शनिवार को एसआईटी ने एसएस कॉलेज पहुंचकर मामले की पड़ताल की थी। इस दौरान एसएस लॉ कॉलेज की छात्राओं और स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम के कर्मचारियों से बातचीत की गई थी। इसके बाद देर रात दिल्ली से छात्रा और उसके माता-पिता भाई-बहन कड़ी सुरक्षा के बीच शाहजहांपुर आए।

Related posts