स्पीति में 840 महिलाओ को सुक्खू सरकार देगी 1500 रूपये प्रोत्साहन राशि 137 आवेदन हुए रद्द

स्पीति में 840 महिलाओ को सुक्खू सरकार देगी 1500 रूपये प्रोत्साहन राशि 137 आवेदन हुए रद्द

प्रदेश की स्पीति घाटी की 286 बौद्ध भिक्षुणियों समेत 840 महिलाओं को 1,500 रुपये की मासिक प्रोत्साहन राशि मिलेगी। बशर्ते यह एकल नारी पेंशन सुविधा का लाभ नहीं ले रही हों। तहसील कल्याण विभाग काजा के पास प्रोत्साहन राशि पाने के लिए कुल 940 आवेदन आए थे। इनमें 137 आवेदन रद्द हुए हैं। अब पहले चरण में 840 महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक प्रोत्साहन राशि की रिपोर्ट एक जून को आगे प्रेषित की जा चुकी है।इसमें 286 बौद्ध भिक्षुणी भी शामिल हैं। हालांकि, अभी आवेदन प्रक्रिया जारी है। पात्र महिलाओं को सूची में शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने 15 अप्रैल 2023 को स्पीति में आयोजित हिमाचल दिवस पर स्पीति की महिलाओं को 1,500 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी। वहीं, सरकार ने तहसील कल्याण विभाग से जारी सूची के अनुसार इसकी 50.40 लाख रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है।

840 पात्र महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। बताया जा रहा है कि इस प्रोत्साहन राशि के लिए लाभार्थी का बैंक खाता अनिवार्य है। 38 के करीब लाभार्थियों ने डाकखाने का खाता संख्या दिया है। उनसे बैंक खाता नंबर मांगा गया है, जल्द लाभार्थियों के खाते में यह रुपये जमा हो जाएंगे।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक दौर में हर लाभार्थी को चार माह जून से सितंबर तक की यह राशि एकमुश्त दी जाएगी। इसके बाद सितंबर से यह राशि छह-छह माह के अंतराल में लाभार्थियों को दी जाएगी। इस संबंध में एडीसी काजा राहुल जैन ने कहा कि प्रोत्साहन राशि के लिए घाटी की 840 महिलाएं पात्र हैं, जिनमें 286 बौद्ध भिक्षुणियां भी शामिल हैं।

Related posts