स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करें

सुंदरनगर (मंडी)। विधायक सोहन लाल ठाकुर ने नगर परिषद के कर्मियों को शहर में बिगड़े साफ-सफाई व्यवस्था के ढांचे को चाकचौबंद करने को कहा है। ये निर्देश उन्होंने मंगलवार को नगर परिषद के पदाधिकारियों व पार्षदों के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे दिए। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई व स्ट्रीट लाइट व्यवस्था दुरुस्त न होने से शहर के लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के आग्रह को नजरअंदाज किया जा रहा है। नालियों व रास्तों की हालत दयनीय है। स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार ने नगर परिषद को माकूल पैसा दे रखा है। बावजूद उसकेश् स्ट्रीट लाइट खराब रहना चिंतनीय है। कोताही बरतने वालों के विरुद्ध सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू शहरी नवीनीकरण योजना के तहत मलिन बस्तियों में बनने वाले आवासों के लिए पात्र लोगों का चयन कर शीघ्र पैसा जारी करें ताकि लोगों को योजना का समय पर लाभ मिल सके। बैठक में पार्षदों ने नगर परिषद में लंबे समय से रिक्त चल रहे कई पदों को भरने तथा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिए एक वाहन उपलब्ध करवाने की मांग की। सोहन लाल ने आश्वासन दिया कि रिक्त पदों को भरने का मामला जल्द ही सरकार के समक्ष रखा जाएगा। बैठक में नगर परिषद की अध्यक्ष गिरिजा गौतम, उपाध्यक्ष नरेश सेन, पार्षद तुलेंद्र कुमार, कमल कुमार, अरुण आर्य, अमित कुमार, सर्वजीत सिंह, राजेंद्र कुमार, दीपक सेन, कल्पना कुमारी, पुष्पा देवी, रक्षा देवी, सुमन सेन, सुनीता कुमारी, वीना देवी, बलीभद्र और प्रेम सैनी, कार्यकारी अधिकारी महेंद्र ठाकुर, कांग्रेस मंडलाध्यक्ष हेमंत शर्मा व महासचिव चुनी लाल अवस्थी भी उपस्थित थे।

Related posts