स्कूल रिपेयर को दिए धन का हिसाब लेगा विभाग

चंबा। सरकारी स्कूलों में रिपेयर के लिए दिए गए बजट के सही उपयोग की जांच की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और रकम का हिसाब-किताब स्कूल के मुखियों से मांगा जाएगा। शिक्षा विभाग ने कुछेक स्कूलों में काम के लिए धन राशि दी थी, लेकिन स्कूल के मुखियाें ने धन को रिपेयर वर्क पर खर्च नहीं किया। इस कारण स्कूलों की रिपेयर नहीं हो पाई है। शिक्षा विभाग के अधिकारी अब स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और धनराशि का हिसाब-किताब मांगेंगे। दी गई राशि के रिपेयर वर्क पर खर्च न होने पर काम के लिए स्वीकृत हुए स्वीकृत बजट की दूसरी किस्त स्कूलों को नहीं दी जाएगी। गौर रहे कि स्कूलों में रिपेयर वर्क के लिए शिक्षा विभाग ने पहली किस्त जारी कर दी थी, लेकिन स्कूल मुखियों ने रकम को काम पर नहीं खर्च किया है। इस कारण स्कूलों में रिपेयर नहीं हो पाई है। इस बारे में शिकायतें उच्च शिक्षा उपनिदेशक के पास पहुंची हैं। स्कूलों में रिपेयर का काम न होने के कारण बच्चों को बदहाल क्लास रूमों में पढ़ाई करनी पड़ रही है। कुछेक स्कूलों की छत्तें भी काफी क्षतिग्रस्त हैं। बारिश के दिनों में बच्चों को छात्ता लेकर क्लास रूम में क्लासें लगानी पड़ रही हैं। वहीं, उच्च शिक्षा उपनिदेशक विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि रिपेयर के लिए दिए गए पैसे की जांच होगी। शीघ्र ही शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण करेंगे और पैसे को लेकर पूरी रिपोर्ट ली जाएगी। जिन स्कूलों ने पैसा काम पर खर्च नहीं किया है, उन्हें दूसरी किस्त से पैसा रिपेयर के लिए नहीं मिलेगा

Related posts