स्की विलेज बनाने के लिए कंपनी को बुलावा

शिमला। हिमाचल सरकार ने फोर्ड कंपनी को स्की विलेज लगाने के लिए बुलावा भेजा है। भाजपा विधायक सतपाल सत्ती के सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार ने मैसर्ज हिमालयन स्की विलेज कंपनी को परियोजना लगाने संबंधी अपने इरादे की पुष्टि करने के लिए इसी महीने पत्र भेजा है। अभी इसका जवाब नहीं आया है।
जवाब में कहा गया है कि 2007 में कंपनी की ओर से दी गई डीपीआर के मुताबिक यह प्रोजेक्ट कुल 116 हेक्टेयर जमीन में स्थापित होना है। इसमें से 68.2 हेक्टेयर जमीन निजी और शेष सरकारी है। सरकार ने कहा है कि भूमि का वास्तविक स्थानांतरण जरूरी मंजूरियों पर निर्भर करेगा। कंपनी को नए सिरे से सभी मंजूरियां लेनी होंगी। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद अप्रैल 2013 में सरकार ने स्की विलेज प्रोजेक्ट के खिलाफ हाईकोर्ट में दर्ज केस वापस ले लिया था। हालांकि इसके बाद से अब तक कंपनी की ओर से स्पष्ट नहीं किया गया है कि वह दोबारा प्रोजेक्ट में इच्छुक है या नहीं?

Related posts