सोलन बनेगा धूम्रपान मुक्त जिला

सोलन। सोलन को धूम्रपान मुक्त जिला घोषित करने से पूर्व इसका सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान अस्पताल शिमला तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की टीम यह सर्वेक्षण करेगी की जिला में कितनी पंचायतें धूम्रपान मुक्त हो चुकी हैं तथा इनमें कोटपा-2003 अधिनियम के प्रावधानों का पालन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग और हिमाचल प्रदेश स्वैच्छिक स्वास्थ्य एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में जिला में धूम्रपान मुक्त अभियान चलाया गया है। इस अभियान के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में सिगरेट तथा अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम-2003 (कोटपा) की बारीकियों से आम लोगों को तंबाकू के प्रयोग से उत्पन्न महामारियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश स्वैच्छिक स्वास्थ्य एसोसिएशन के कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार बरागटा के अनुसार तंबाकू मुक्त सर्वेक्षण दल जिला मुख्यालय, खंड विकास मुख्यालय और ग्राम पंचायतों में औचक निरीक्षण करेगी तथा बारीकी से सार्वजनिक स्थलों का जायजा लेगी कि कहीं पर धूम्रपान का प्रयोग तो नहीं हो रहा है। इसके अतिरिक्त कोटपा के तहत साइन बोर्ड लगे हैं या नहीं इस बात को भी देखेगी। जिला अधिकांश पंचायतों में धूम्रपान मुक्त बनाने संबंधी प्रस्ताव पारित किए जा रहे हैं।

Related posts