सैकड़ों मकानों के निर्माण की जांच शुरू

शिमला। ढली-संजौली बाईपास रोड पर बनी तीन सौ से ज्यादा मकानों की आवासीय कालोनी और निर्माणाधीन भवनों के नक्शों की जांच शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को मिली अवैध कब्जों की शिकायत के बाद लोक निर्माण विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। उपायुक्त ने जांच का जिम्मा एसडीएम ग्रामीण को सौंपा है। एसडीएम को पंद्रह दिन के भीतर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर यहां नक्शों को जांचने के लिए टीम तैयार कर ली है।
बाईपास बनने के बाद यहां ढली से संजौली तक तीन आवासीय कालोनियां बनी हैं। मकान का नक्शा पास होने के बाद ही निर्माण कार्य किया जा सकता है। पर मुख्यमंत्री के पास पहुंची शिकायत में कहा गया कि इस इलाके में अवैध कब्जाधारियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। सड़क के किनारे कुकुरमुत्तों की तरह ढारे खड़े हो गए। सरकारी भूमि पर इस तरह के अतिक्रमण को रोका जाए। उपायुक्त दिनेश मल्होत्रा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि एसडीएम ग्रामीण को पंद्रह दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि जिनके मकानों में खामियां पाई जाएंगी, उन पर नियम के मुताबिक कार्रवाई होगी।

Related posts