सेना के ईस्टर्न कमांड ने अपने हीरो ‘डच’ को दी अंतिम विदाई, बचाई थी कई जिंदगियां

कोलकाता
हीरो स्निफर डॉग ‘डच’ के निधन पर शोक जताते सेना के जवान
हीरो स्निफर डॉग ‘डच’ के निधन पर शोक जताते सेना के जवान
सेना की ईस्टर्न कमांड ने देश की सेवा करने वाले अपने हीरो स्निफर डॉग ‘डच’ के निधन पर शोक जताया और उसे भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए अंतिम विदाई दी। नौ साल के डच की 11 सितंबर को मौत हो गई थी। उसने ऐसे कई अहम मामलों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिनमें आईईडी का इस्तेमाल हुआ था।

साथ ही वह कई आतंकवाद और उग्रवाद विरोधी अभियानों में भी शामिल रह चुका था। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी शोक प्रकट किया। डच उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित रीमाउंट एंड वेटरनरी कॉर्प्स सेंटर एंड कॉलेज में पैदा हुआ था।

यहां सेना के डॉग की ब्रीडिंग और ट्रेनिंग होती है। साथ ही सेना से सेवानिवृत्त होने बाद डॉग को यहीं पाला जाता है।

Related posts