सेंसेक्स 52500 के पार बाजार में लौटी रौनक

सेंसेक्स 52500 के पार बाजार में लौटी रौनक

नई दिल्ली
आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में यह लाल निशान पर खुला था लेकिन अंत में बाजार में रौनक लौटी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 230.01 अंक (0.44 फीसदी) ऊपर 52,574.46 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.15 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 15,746.50 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 130.31 अंक या 0.24 फीसदी नीचे आया।

अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उछाल 
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर बढ़त के साथ 1540.70 पर बंद हुआ। इसमें 52.85 अंकों की बढ़त आई।
अडाणी पावर का शेयर 4.96 फीसदी बढ़कर 114.90 के स्तर के बंद हुआ।
अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर में भी तेजी आई। यह पांच फीसदी ऊपर 1297.65 पर बुद हुआ। 
अडाणी टोटल गैस की बात करें, तो यह 1321.00 पर बंद हुआ। आज इसमें पांच फीसदी यानी 62.90 अंकों की बढ़त आई।
अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में तेजी आई। यह 53.10 अंक ऊपर 1115.85 पर बंद हुआ।
अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के शेयर भी बढ़त पर खुले। इसकी शुरुआत 800.05 के स्तर पर हुई। सोमवार को यह 768.70 के स्तर पर बंद हुआ था। अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) का शेयर 5.19 फीसदी ऊपर 730.65 के स्तर पर बंद हुआ। 17 जून को कंपनी के प्रमोटर ग्रुप Infinite ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने खुले बाजार से करीब 19.3 लाख शेयरों की खुले बाजार से खरीद की थी। यह 0.09 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। APSEZ ने 19 जून को इस बात का खुलासा किया कि उसने 126.81 करोड़ रुपये में इन शेयरों की खरीदारी की है। 
इस हफ्ते इन बातों पर निर्भर करेगा शेयर बाजार का रुख
शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह वैश्विक संकेतकों, मानसून की प्रगति तथा टीकाकरण अभियान से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। उनका कहना है कि इस सप्ताह घरेलू मोर्चे पर कोई प्रमुख वृहद आर्थिक आंकड़े नहीं आने हैं, इसलिए निवेशकों की निगाह वैश्विक बाजारों पर रहेगी। मासिक डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है। कोविड-19 के मामलों में कमी के चलते बाजार लघु से मध्यम अवधि में अपनी जुझारू क्षमता को कायम रख सकता है। विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा कच्चे तेल के दाम, रुपये का उतार-चढ़ाव और विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश का रुख भी बाजार की दिशा तय करेगा।

एफपीआई ने जून में अबतक बाजारों में डाले 13,667 करोड़ रुपये 
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जून में अबतक भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 13,667 करोड़ रुपये डाले हैं। भारतीय बाजार विदेशी निवेशकों के लिए आकर्षक बने हुए हैं। हालांकि, पिछले सप्ताह एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों से निकासी की। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने एक से 18 जून के दौरान शेयरों में 15,312 करोड़ रुपये डाले। इस दौरान उन्होंने ऋण या बांड बाजार से 1,645 करोड़ रुपये की निकासी की। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 13,667 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले एफपीआई ने मई में 2,666 करोड़ रुपये और अप्रैल में 9,435 करोड़ रुपये की निकासी की थी।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एनटीपीसी, टाइटन, एसबीआई और बजाज फिनसर्व के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं यूपीएल, विप्रो, टाटा मोटर्स, मारुति और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी और ऑटो के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, बैंक, रियल्टी और मीडिया शामिल हैं। 

लाल निशान पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 524.97 अंकों (1.00 फीसदी) की गिरावट के साथ 51819.48 के स्तर पर खुला। निफ्टी 164.90 अंकों (1.05 फीसदी) की गिरावट के साथ 15518.50 के स्तर पर खुला था।

शुक्रवार को सपाट स्तर पर बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी 
शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 21.12 अंक (0.07 फीसदी) ऊपर 52,344.45 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 8.05 अंक यानी 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 15,683.35 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Related posts