सेंक्चुरी एरिया से मुक्त होगी चौहारघाटी

उरला (मंडी)। स्वास्थ्य एवं राजस्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि द्रंग क्षेत्र की चौहारघाटी को सेंक्चुरी एरिया से मुक्त कर दिया जाएगा। इसकी अधिसूचना मंत्रिमंडल की बैठक में जारी कर दी जाएगी। क्षेत्र के वन्य प्राणी मुक्त होने से चौहारघाटी में रुके पड़े विकास कार्यों को गति दी जाएगी, वहीं 13.62 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पजौंड नाला पेयजल योजना का कार्य शीघ्र पूरा कर द्रंग क्षेत्र की जनता को पेयजल किल्लत से राहत दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए बचनवद्ध है। इसके लिए सरकार ने शिक्षण एवं स्वास्थ्य संस्थानों में रिक्त पड़े अध्यापकों और शिक्षकों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
वह वीरवार को ग्राम पंचायत गवाली में 4.70 लाख की लागत से निर्मित स्कूल के दो कमरों का लोकार्पण करने के बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरला में वार्षिक समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही द्रंग क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के समय में खोले गए लगभग डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा शिक्षण संस्थानों को डिनोटिफाइड किया था। इसके तहत गवाली स्कूल को भी डिनोटिफाइड किया गया था। उन्होंने मिडल स्कूल गवाली को नए सत्र से हाईस्कूल करने का ऐलान किया। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरला में साइंस विषय की कक्षाएं शुरू करने का प्रावधान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि द्रंग क्षेत्र के कई गांवों में बिजली की लो वोल्टेज समस्या सामने आई है, जिसे शीघ्र दूर किया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत उरला के नौशा गांव तथा ग्राम पंचायत गवाली के सरवाला गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित करने के लिए पांच-पांच लाख रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की। मिडल स्कूल गवाली में खेल मैदान निर्माण के लिए पचास हजार रुपये स्वीकृत करवाने की घोषणा भी की। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 7500 रुपये की नकद राशि दी। इस मौके ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जोगिंद्र गुलेरिया, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर ठाकुर, जिला कांग्रेस महासचिव राकेश चौहान, ग्राम पंचायत गवाली के प्रधान घनश्याम ठाकुर, उरला की प्रधान कविता देवी, उपप्रधान टेक सिंह ठाकुर, एसडीएम विनय मोदी, अधिशासी अभियंता आईपीएच अरुण शर्मा, विद्युत बोर्ड अतुल मेहता, लोनिवि अरुण पठानिया, डीएफओ जोगिंद्रनगर पीएल गुप्ता, बीएमओ पधर आरएल शर्मा, एचई राकेश यादव व आरओ उरला ओपी चंदेल सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

Related posts