सूची से हटेंगे अपात्र आईआरडीपी परिवार

बिलासपुर। सात अप्रैल को होने वाली ग्रामसभा की बैठकों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले चयनित परिवारों की समीक्षा की जाएगी। दसवीं पंचवर्षीय योजना के लिए पर भी रणनीति बनाई जाएगी। चयनित परिवारों की पात्रता का पुन: अवलोकन करते हुए अपात्र लोगों को सूची से हटाया जाएगा। पात्र को सूची में शामिल किया जाएगा। इसकी शक्तियां उपायुक्त या फिर संबंधित क्षेत्र के एसडीएम के पास रहेगी। सूची से हटाए परिवार के राशनकार्ड भी वापस लिए जाएंगे। इसकी जगह उन्हें नए राशनकार्ड जारी करने का प्रावधान है।
उपायुक्त डा. अजय शर्मा ने जिले की सभी ग्राम सभाओं तथा संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को बैठक को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बीपीएल सूची, बीपीएल दरों पर सस्ते राशन के लिए अतिरिक्त परिवारों की चयनित सूची तथा अंत्योदय अन्न योजना के लिए चयनित परिवारों की सूची की समीक्षा पूरी पारदर्शिता से करने के निर्देश दिए हैं। पात्र परिवारों का चयन इन सूचियों में किया जा सके। जिले की ऐसी संवेदनशील ग्राम पंचायतें जहां ग्रामसभा की बैठक में झगड़ा होने की संभावना हो वहां पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की मदद ली जाएगी। बैठक में अपना पक्ष रखने के लिए प्रभावशाली लोग गरीबों को धमकाते हैं। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अपात्र व्यक्ति को सूची से हटाने के लिए बैठक से पूर्व पंचायत कार्यालय, सहायक सचिव को आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती हैं। बीपीएल सूची से हटाने के निर्देश संबंधित एसडीएम अथवा उपायुक्त द्वारा जारी किए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि हटाए जाने वाले अपात्र परिवार की जगह पात्र परिवार का चयन ग्राम सभा द्वारा आगामी बैठक में दिशा-निर्देशों में निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर किया जाएगा। अपात्र परिवारों को जारी राशन कार्ड नियमानुसार अनुसार रिकार्ड में वापस लिए जाएंगे। उपायुक्त ने ग्रामसभा की बैठक के दिन संबंधित पटवारी, गार्ड, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

Related posts