सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 26 नए चैनलों के प्रस्ताव को मंजूरी दी

नई दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 26 नए टेलीविजन चैनलों के लंबित प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही देश में चैनलों की संख्या बढ़कर 800 से अधिक हो गई है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि उन्होंने समाचार, समसामयिकी और मनोरंजन और कुछ अन्य क्षेत्रों से संबंधित नए चैनलों के 26 लंबित प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल देश में 798 टेलीविजन चैनल हैं और 26 नए चैनलों को मंजूरी मिलने से यह संख्या बढ़कर 824 तक हो गई है।

Related posts