सुराग देने वाले को मिलेगा 20 करोड़ का इनाम

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में तालिबान के बढ़ते कदम से डरी पाकिस्तानी हुकूमत को आखिरकार एक नया कदम उठाना ही पड़ा है। पाकिस्तान सरकार ने तहरीक-ए-तालिबान के प्रवक्ता एहसानुल्लाह एहसान के ठिकाने के बारे में सुराग देने वाले को 20 करोड़ रूपए के इनाम की घोषणा की है।

गृहमंत्री रहमान मलिक ने यहां संवाददताओं से बातचीत में दावा किया कि एहसान विदेशी तत्वों के लिए काम कर रहा है और उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही तालिबान प्रवक्ता के बारे में सारे विवरण का खुलासा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि एहसान उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में पाकिस्तानी और विदेशी मीडिया को नियमित रूप से फोन कर और उन्हें ई-मेल भेजकर आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी लेता है या विभिन्न मुद्दों पर तालिबान का रूख स्पष्ट करता है ।

अभी हाल ही में एहसान ने मलाला युसूफजई की जान लेने के प्रयास की जिम्मेदारी का दावा किया। उसने यह भी चेतावनी दी कि कसाब को फांसी पर चढ़ाने के लिए तालिबान भारतीयों को निशाना बनाएगा।

कल उसने मलिक की यह पेशकश खारिज कर दी कि जो आतंकवादी हथियार डाल देंगे और शांति वार्ता में शामिल होंगें, उन सभी को क्षमादान दिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment