सुरक्षित निकाले जंगल में राह भटके दो पर्यटक

जरी (कुल्लू)। मणीकर्ण घाटी के रशोल की पहाड़ियों में राह भटक गए दिल्ली के दो पर्यटकों को रेस्कयू की टीम ने पांच घंटे कड़ी मशक्कत से खोज निकाला। मणीकर्ण घाटी के रशोल की पहाड़ियों में दिल्ली के दो पर्यटक गौरव और सचिन गए हुए थे। सोमवार को पहाड़ियों में गौरव और सचिन ट्रेकिंग का मजा लेते रहे, लेकिन इस बीच ये दोनों रास्ता भटक गए।
दिन भर रशोल की पहाड़ियों में भटकते-भटकते जब ये लोग थक गए तो इन दोनों ने शाम करीब 6.30 बजे 100 नंबर पर कॉल करके मदद मांगी। इसके बाद जरी से पुलिस चौकी जरी के प्रभारी एसआई राम कुमार की अगुवाई के एक संयुक्त रेस्कयू टीम का गठन किया गया। टीम में एएसआई स्वर्ण सिंह, हेड कांस्टेबल खेम सिंह, कांस्टेबल विश्वनाथ, होम गार्ड हुकम चंद और रेस्क्यू के दो लोगों प्रताप व नोमी राम को शामिल किया गया। रेस्कयू टीम के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि करीब शाम 7 बजे टीम कसोल से अपना सर्च अभियान शुरू किया। जंगल में फंसे इन पर्यटकों को अपनी लोकेशन की जानकारी नहीं थी। इसके कारण इन पर्यटकों की लोकेशन को तलाशने में रेस्कयू दल को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब पांच घंटे तक जंगलों में पर्यटकों की खोज करने बाद दल ने पर्यटकों को खोज लिया। रेस्कयू दल के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि दोनों पर्यटकों को जंगल से सुरक्षित जरी पहुंचाया गया है। रेस्कयू में टीम के सभी सदस्यों के सहयोग ने इन पर्यटकों को सुरक्षित जरी पहुंचाया गया।

Related posts