पुलिस को चकमा देकर चरस तस्कर फरार

भुंतर (कुल्लू)। कुल्लू घाटी में आए दिन चरस तस्करी के नए मामले प्रकाश में आ रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में बंजार थाने के अंतर्गत मामला सामने आया है। चरस बरामद करने के बाद पुलिस को चकमा देकर दोनों तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए।
बंजार थाना के तहत गुशैणी रोड पर नाके के दौरान पुलिस ने करीब सवा पांच किलो चरस बरामद की। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बंजार-गुशौणी की सरची सड़क पर पुलिस गश्त लगा रही थी। उसी सड़क से दो शख्स पैदल आ रहे थे। पुलिस को देख कर दोनों शख्स बैग को फेंक कर मौके से फरार हो गए। जब पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमें पांच किलो ढाई सौ ग्राम चरस मिली। हालांकि, पुलिस ने उन दो लोगों का काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन पुलिस उन्हें नहीं पकड़ पाई। पुलिस ने अज्ञात चरस तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा बीस के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। तस्करों की पहचान के लिए टीम गठित कर दी है। उन्होंने बताया कि इस केस में अगर पुलिस की ओर से कोई कोताही पाई गई तो इसकी जांच भी की जाएगी।

Related posts