सुप्रीम कोर्ट से नोएडा और दिल्ली जल बोर्ड को राहत, एनजीटी के जुर्माने पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट से नोएडा और दिल्ली जल बोर्ड को राहत, एनजीटी के जुर्माने पर लगाई रोक

नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा पर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने वाले एनजीटी के आदेश पर रोक लगा दी है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने कोंडली सिंचाई नहर में अनुपचारित मलजल प्रवाहित करने पर रोक लगाने में नाकाम रहने पर यह कार्रवाई की थी।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली जल बोर्ड पर 50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने के एनजीटी के आदेश पर भी रोक लगा दी है। NGT ने यह जुर्माना अनुपचारित मलजल यमुना नदी में गिराने पर रोक लगाने में नाकाम रहने पर लगाया था।

कोर्ट ने सभी पक्षों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। इस नोटिस का जवाब आठ सप्ताह में देना होगा। कोर्ट ने कहा कि अगले आदेश तक नोएडा और डीजेबी पर जुर्माना लगाने के एनजीटी के आदेश पर रोक रहेगी।

Related posts