सीसीटीवी फुटेज से सामने आया मां-बेटी हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा

नई दिल्ली

Mother and daughter murder case
पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्थित वसुंधरा एन्क्लेव में होली से एक दिन पूर्व मां-बेटी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना का पता उस समय चला जब सोमवार सुबह नौकरानी घर में काम करने पहुंची। खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को सूचना दी गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती के साथ उसका दोस्त सहमति संबंध में रहता था। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाश शुरू की ओर देर शाम टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उसे जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। उसके एक साथी की तलाश की जा रही है।पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से केरल की रहने वाली सुमिता (60) और उनकी बेटी समरिता(25) मनसारा अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर रहती थीं। सुमिता नोएडा सेक्टर 142 स्थित एक एनजीओ के कार्यालय में ऊंचे पद पर कार्यरत थीं। उसके पति की मौत हो चुकी है। समरिता ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद पांच सितारा होटल में हॉस्पिटेलिटी की ट्रेनिंग शुरू की थी। पता चला है कि चार साल से समरिता की दिल्ली की अमर कॉलोनी के गढ़ी गांव निवासी विनय नागर उर्फ विक्रांत से दोस्ती थी और वह उसके साथ सहमति संबंध में रहती थी। विनय अपने घर भी आता-जाता रहता था। शुरूआती जांच में सामने आया है कि विनय ने ही मां-बेटी की चाकू से गोदकर हत्या की थी। सुबह करीब 8 बजे सुमिता के यहां काम करने वाली नौकरानी घर पहुंची। दरवाजा खोलते ही उसने देखा कि घर में अलग-अलग कमरों में सुमिता और समरिता के खून से लथपथ शव पड़े थे।सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जांच के दौरान पता चला कि शुक्रवार को दोनों आखिरी बार अपने-अपने दफ्तर गई थीं। रविवार और सोमवार को होली की छुट्टी के कारण दोनों घर में ही थीं। पुलिस को घर का सारा सामान फैला हुआ मिला। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घर में जोर-जबरदस्ती के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। सोसाइटी के गेट पर कार से मारी टक्कर
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में रात करीब तीन बजे विनय एक अन्य युवक के साथ उसकी कार से फरार होता दिखाई दे रहा है। आरोपी ने इस दौरान सोसाइटी के गेट पर टक्कर भी मारी थी। पुलिस ने सुमिता और समरिता की मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली तो विनय का  सुराग लगा और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर उसकी लोकेशन राजस्थान के जयपुर में आई।

Related posts