सीयू के शिलान्यास की बढ़ी उम्मीद

देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। लंबे अरसे से अधर में लटकी सीयू के शीघ्र शिलान्यास होने की उम्मीद बढ़ गई है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने साफ कर दिया है कि सीयू का एक हिस्सा देहरा में ही खुलेगा। सीएम की घोषणा के बाद उपमंडल देहरावासियों के चेहरे खुशी खिल उठे हैं।
देखा जाए तो ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न यह जताने में कामयाब रहे हैं कि वह सीएम वीरभद्र सिंह के काफी करीब हैं। रत्न पहली बार विस चुनाव जीते हैं और सियासत की पिच पर पहली बार उतरने के बाद दमखम दिखा दिया है। वहीं दूसरी तरफ सीएम वीरभद्र सिंह के दूसरे करीबी रहे पूर्व विधायक योगराज ने अपने समर्थकों के साथ गांव सुनहेत स्थित आवास के बाहर उनका जोरदार स्वागत किया। वहां सीएम करीब 15 मिनट तक रुके। हालांकि पूर्व विधायक योगराज ने सीएम को आवास परिसर में बैठने का न्योता दिया। लेकिन कार्यक्रम की व्यस्तता की बात कहकर वह वहां से प्रस्थान कर गए। पूर्व विधायक योगराज विस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ खड़े हुए थे। इसके बाद पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था। इसलिए सीएम वीरभद्र बाहर से ही चले गए। राजनीति के जानकारों का कहना है कि अंदर जाकर सीएम अपने राजनीतिक विरोधियों को कोई बड़ा मुद्दा हाथ में नहीं थमाना चाहते थे। हालांकि पूर्व विधायक योगराज हर कार्यक्रम में उनके निकट ही बैठे। जबकि जसवां के पूर्व विधायक निखिल राजौर और देहरा हलके से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ चुके रिटायर्ड ब्रिगेडियर राजेंद्र राणा भी साथ रहे। कुल मिलाकर देखा जाए तो सीएम वीरभद्र सिंह ने देहरा में सीयू खोलने की बात कहकर देहरा के लोगों के चेहरे पर रौनक ला दी है। लेकिन इसके भविष्य में क्या परिणाम निकलते हैं, इंतजार करना होगा।

Related posts