सीमेंट मामले में दोषी पाए जाने पर नपेंगे अफसर

इंदौरा (कांगड़ा)। पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत सरकारी सीमेंट के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को मंगलवार को इंदौरा कोर्ट में पेश किया गया। यहां से दोनों को 8 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
गौरतलब है कि पुलिस टीम ने सोमवार शाम को मंड क्षेत्र में दबिश देकर दो मकानों से सरकारी सीमेंट की 180 बोरियां बरामद की थीं। इसके तहत रण सिंह पुत्र तुलसी राम निवासी मंड घंडरा तथा जगदीश चंद पुत्र परस राम को हिरासत में लिया था। मंगलवार को दोनों आरोपियों को पुलिस ने इंदौरा अदालत के सब जज के सामने पेश किया, जहां से दोनों को 8 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। थाना प्रभारी बलवीर चंद ने बताया कि दोनों लोगों से कड़ी पूछताछ की जाएगी। वहीं शाह नहर परियोजना उपमंडल ठाकुरद्वारा के अधिकारियों तथा जेई की कार्यप्रणाली के बारे में जांच के लिए शाहनहर के अधीक्षण अभियंता आरके जरयान ने मंगलवार को दौरा किया। उन्होंने बताया कि यदि इस प्रकरण में शाहनहर के अधिकारियों या कर्मचारियों की मिलीभगत पाई जाती है तो उन्हें तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts