सीबीआई ने छात्रवृत्ति घोटाले में जेल में बंद आरोपियों से की पूछताछ

शिमला

सांकेतिक तस्वीर

250 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआई ने कैथू जेल में बंद तीन आरोपियों से घंटों पूछताछ की है। इसमें केसी ग्रुप के वाइस चेयरमैन हितेश गांधी, शिक्षा विभाग के अधीक्षक अरविंद राज्टा और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया नवांशहर के कैशियर एसपी सिंह शामिल हैं। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक डीएसपी की अगुवाई में टीम ने जेल में जाकर तीनों से करीब चार घंटे तक सवाल जवाब किए। इस बार सीबीआई केसी ग्रुप ऑफ नवांशहर में हुए करीब 11 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में इनकी भूमिका को लेकर जांच कर रही है।
अभी तक की जांच में पता चला है कि इस संस्थान में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चार सालों में करोड़ों की छात्रवृत्ति को हड़पा गया है। इस मामले में भी इन तीनों की भूमिका सामने आ रही है। हालांकि सीबीआई के रडार में कई अन्य लोग भी हैं। इस दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ने तीनों आरोपियों से पहले संयुक्त और बाद में अलग-अलग पूछताछ की। मामले में कुछ दिन पहले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को भी सीबीआई तलब कर चुकी है।
सूबे में ढाई सौ करोड़ के फर्जी घोटाले में सीबीआई मुख्य आरोपी राज्टा, हितेश गांधी और एसपी सिंह को करीब सात माह पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सीबीआई शिक्षा विभाग के अधिकारियों समेत 12 के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दायर कर चुकी है। जांच में पता चला है कि वह किस तरह से छात्रवृत्ति जारी करने के नाम पर संस्थान के प्रबंधकों को शिमला के होटलों में बुलाता था और छात्रवृत्ति जारी करने के नाम पर तय पैसा लिया जाता था।

 

Related posts