सीजनल बीमारियों ने जकड़े सिहुंतावासी

सिहुंता (चंबा)। इलाके में लोग सीजनल बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। हर रोज पीएचसी समोट और सिहुंता में 60 से 70 मरीज इलाज करवाने पहुंच रहे हैं। पीएचसी में बुखार, सर्दी और निमोनिया के मरीज उपचार करवाने पहुंच रहे हैं। कुछेक मरीजों को उपचार के लिए चुवाड़ी अस्पताल भी रेफर किया जा रहा है। जैसे ही मौसम में बदलाव हुआ है। लोग सर्दी, बुखार, खांसी की चपेट में आ रहे हैं। एमओ कमलेश ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में पिछले एक हफ्ते से सर्दी, जुकाम, बुखार और अन्य सीजनल बीमारियों के के मरीजों की संख्या इजाफा हुआ है।
हर दिन 60 से 70 मरीज स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाने पहुंच रहे हैं। उन्होंने लोगों को सुझाव दिया है कि इन बीमारियों से बचने के लिए पानी उबाल कर पिएं। इसके अलावा गर्म कपड़ों का प्रयोग करें और उन्होंने पौष्टिक का आहार लें। सर्दी होने पर मरीज पानी उबाल कर पीए। वहीं, सीएमओ डा. राकेश वर्मा ने बताया कि मौसम बदलाव के कारण लोग सीजनल बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। तमाम पीएचसी में बीमारी से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध कर दिए गए है। तमाम दवाइयां भी पीएचसी में मुहैया करवाई जा रही हैं।

Related posts