धर्मशाला में बनेगा आईटी पार्क

धर्मशाला। शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में शीघ्र निजी क्षेत्र में एक सूचना प्रौद्योगिकी पार्क स्थापित होगा। उद्योग विभाग के अधिकारियों को भूमि के चयन और अन्य प्रक्रियाएं शुरू करने बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। योल में भूमि के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में हिमुडा के तहत प्लाटों के आवेदनों की नए सिरे से समीक्षा होगी। पात्र व्यक्ति को नियमानुसार प्लाट आवंटित किए जाएंगे। सुधीर शर्मा बुधवार को मिनी सचिवालय में खुला दरबार कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में पार्क स्थापित होने से इस क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। शर्मा ने कहा कि सरकार राज्य में आयप्रद, रोजगारोन्मुखी एवं पर्यावरण मित्र औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने को तवज्जो देगी। शीघ्र नई औद्योगिक नीति-2013 लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले में 402 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है। इसमें 360 हेक्टेयर भूमि तहसील इंदौरा और 24 हेक्टेयर भूमि देहरा में चिह्नित की गई है। शीघ्र उद्योगपतियों से बैठक कर उन्हें राज्य में निवेश करने को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए उद्योगों में सभी नियुक्तियां रोजगार कार्यालयों के माध्यम से की जाएंगी। उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 200 लोगों तथा कई प्रतिनिधिमंडलों की समस्याएं भी सुनीं। इनमें अधिकांश का निपटारा मौके पर कर दिया गया तथा शेष के निपटारे के लिए के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ ब्लाक अध्यक्ष सुरेश पप्पी, महासचिव जितेंद्र शर्मा के अतिरिक्त कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related posts