सिमस पंचायत में गहराने लगा पेयजल संकट

लडभड़ोल (मंडी)। गर्मियां शुरू होते ही क्षेत्र की सिमस पंचायत में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि उन्हें पिछले 8-10 दिन के अंतराल के बाद पानी मुहैया हो रहा है। यदि ऐसा ही चलता रहा और विभाग सचेत नहीं रहा तो आगामी नवरात्रों में पानी के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ सकता है।
सिमस पंचायत की प्रधान सलोचना देवी, प्रेम सिंह, राकेश जसवाल, सूबेदार रमेश चंद, कुलदीप, संजय, पवन व किशोरी लाल आदि ने बताया कि सिमस पंचायत में पिछले डेढ़ सप्ताह के अंतराल के बाद विभाग पानी की आपूर्ति कर रहा है, जबकि रणा स्कीम का पानी सिमस नहीं पहुंच रहा। प्रधान ने बताया कि नवरात्रों के दौरान क्षेत्र के सिमस मंदिर में श्रद्धालुओं के बढ़ जाने से पानी की भारी मांग रहती है। ऐसे में अभी से विभाग से नियमित पेयजल आपूर्ति करवाने के बारे में सूचित किया जा रहा है। हालांकि समस्या केसमाधान को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल प्रेम सिंह और राकेश जसवाल की अगुवाई में विभागीय एसडीओ से मिला है, लेकिन वहां से मात्र आश्वासनों के सिवाय लोगों को कुछ हासिल नहीं हो पाया। पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि समस्या के स्थायी समाधान के लिए 20 मार्च को एक प्रतिनिधिमंडल दोबारा से विभागीय एसडीओ से मिलेगा। यदि फिर भी स्थायी समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन पर उतर जाएंगे। इधर, एसडीओ पीसी वर्मा ने बताया कि पत्थर गिरने के कारण रणा स्कीम की मुख्य पाइप लाइन टूट गई है, जिसे ठीक किया जा रहा है। लाइन ठीक होने के बाद नियमित पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

Related posts