सावधान : whatsapp पर आपसे हो सकता है बड़ा धोखा, जानिए क्या कर रहे है हैकर्स ?

सावधान : WhatsApp आज दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप है। आज हर घर में WhatsApp का इस्तेमाल हो रहा है। यहां तक यह ऑफिस के कम्यूनिकेशन का भी सबसे बड़ा टूल हो गया है। WhatsApp पर आप और हम तमाम तरह के कंटेंट शेयर करते हैं जिनमें फोटो, वीडियो, जरूरी फाइल और ऑडियो मैसेज शामिल होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सएप पर अब हैकर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर है। व्हाट्सएप पर किसी के साथ फ्रॉड करना बहुत ही आसान हो गया है, क्योंकि WhatsApp पर आप और हम सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको WhatsApp के सबसे लोकप्रिय फ्रॉड के बारे में बताएंगे। इस स्कैम में आपके दोस्त ही आपके व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर सकते हैं। आइए जानते हैं WhatsApp OTP स्कैम के बारे में विस्तार से… Whatsapp Otp Scam and types of frauds 5 Things You Must Know About To Be Safe From Hacking2 of 7 व्हाट्सएप स्कैम – फोटो : सोशल मीडिया इस स्कैम में स्कैमर सबसे पहले आपको आपके किसी दोस्त के नाम से ही एक मैसेज भेजते हैं जिसमें दावा किया गया होता है कि आपका दोस्त मुसीबत में है। कई बार ये हैकर्स आपके दोस्त के नंबर से ही मैसेज भेज सकता है। ये ठग आपके दोस्त की फोटो को डीपी में लगाकर आपको गुमराह करते हैं। विज्ञापन  Whatsapp Otp Scam and types of frauds 5 Things You Must Know About To Be Safe From Hacking3 of 7 WhatsApp Scam – फोटो : अमर उजाला इसके बाद जैसे ही आप उससे बात करना शुरू कर देते हैं उसके बाद हैकर आपको मैसेज भेजकर OTP मांगेगा। हैकर आपसे यह बोलेगा कि उसने आपके नंबर पर गलती से मैसेज भेज दिया है, कृपया उसे फॉरवर्ड कर दें, लेकिन सच्चाई यह होती है कि ओटीपी के जरिए हैकर आपके अकाउंट को हैक करना चाहता है। Whatsapp Otp Scam and types of frauds 5 Things You Must Know About To Be Safe From Hacking4 of 7 WhatsApp scam – फोटो : social media जैसे ही आप ओटीपी बताते हैं, वैसे ही आपके नंबर से हैकर के फोन में व्हाट्सएप चालू हो जाता है। दरअसल व्हाट्सएप को नए डिवाइस में इंस्टॉल करने के लिए एक ओटीपी की जरूरत होती है जो कि हैकर आपसे मांग ही लेता है।  विज्ञापन  Whatsapp Otp Scam and types of frauds 5 Things You Must Know About To Be Safe From Hacking5 of 7 WhatsApp – फोटो : Pixabay इसके बाद हैकर के कब्जे में आपका व्हाट्सएप अकाउंट हो जाता है। अब हैकर आपके नंबर से आपके दोस्तों और परिवारवालों को मैसेज भेजकर उनसे पैसे मांगने और ब्लैकमेल जैसे कई फ्रॉड करता है।  Whatsapp Otp Scam and types of frauds 5 Things You Must Know About To Be Safe From Hacking6 of 7 hacker – फोटो : PIXABAY तो इस तरह के स्कैम से बचने का यही रास्ता है कि किसी के साथ ओटीपी शेयर ना करें और व्हाट्सएप में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन कर दें। इसके बाद ओटीटी के अलावा भी एक कोड की जरूरत होगी जो कि सिर्फ आपके पास ही होगा। Whatsapp Otp Scam and types of frauds 5 Things You Must Know About To Be Safe From Hacking7 of 7 mobile hacker new – फोटो : istock किसी से भी व्हाट्सएप पर पैसे भेजने या जरूरी जानकारी शेयर करने से पहले उसके नंबर की जांच जरूर करें, यदि नंबर आपको याद नहीं है तो पुरानी चैट चेक करें। इससे आपको पता चल जाएगा कि आप जिससे बात कर रहे हैं, वह वास्तव में आपका जानना वाला ही है या कोई ठग आपको चूना लगाने की कोशिश कर रहा है। ओटीटी शेयर करने की गलती किसी भी कीमत पर ना करें।
WhatsApp आज दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप है। आज हर घर में WhatsApp का इस्तेमाल हो रहा है। यहां तक यह ऑफिस के कम्यूनिकेशन का भी सबसे बड़ा टूल हो गया है। WhatsApp पर आप और हम तमाम तरह के कंटेंट शेयर करते हैं जिनमें फोटो, वीडियो, जरूरी फाइल और ऑडियो मैसेज शामिल होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सएप पर अब हैकर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर है। व्हाट्सएप पर किसी के साथ फ्रॉड करना बहुत ही आसान हो गया है, क्योंकि WhatsApp पर आप और हम सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको WhatsApp के सबसे लोकप्रिय फ्रॉड के बारे में बताएंगे। इस स्कैम में आपके दोस्त ही आपके व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर सकते हैं। आइए जानते हैं WhatsApp OTP स्कैम के बारे में विस्तार से…
सावधान : WhatsApp आज दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप है। आज हर घर में WhatsApp का इस्तेमाल हो रहा है। यहां तक यह ऑफिस के कम्यूनिकेशन का भी सबसे बड़ा टूल हो गया है। WhatsApp पर आप और हम तमाम तरह के कंटेंट शेयर करते हैं जिनमें फोटो, वीडियो, जरूरी फाइल और ऑडियो मैसेज शामिल होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सएप पर अब हैकर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर है। व्हाट्सएप पर किसी के साथ फ्रॉड करना बहुत ही आसान हो गया है, क्योंकि WhatsApp पर आप और हम सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको WhatsApp के सबसे लोकप्रिय फ्रॉड के बारे में बताएंगे। इस स्कैम में आपके दोस्त ही आपके व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर सकते हैं। आइए जानते हैं WhatsApp OTP स्कैम के बारे में विस्तार से… Whatsapp Otp Scam and types of frauds 5 Things You Must Know About To Be Safe From Hacking2 of 7 व्हाट्सएप स्कैम – फोटो : सोशल मीडिया इस स्कैम में स्कैमर सबसे पहले आपको आपके किसी दोस्त के नाम से ही एक मैसेज भेजते हैं जिसमें दावा किया गया होता है कि आपका दोस्त मुसीबत में है। कई बार ये हैकर्स आपके दोस्त के नंबर से ही मैसेज भेज सकता है। ये ठग आपके दोस्त की फोटो को डीपी में लगाकर आपको गुमराह करते हैं। विज्ञापन  Whatsapp Otp Scam and types of frauds 5 Things You Must Know About To Be Safe From Hacking3 of 7 WhatsApp Scam – फोटो : अमर उजाला इसके बाद जैसे ही आप उससे बात करना शुरू कर देते हैं उसके बाद हैकर आपको मैसेज भेजकर OTP मांगेगा। हैकर आपसे यह बोलेगा कि उसने आपके नंबर पर गलती से मैसेज भेज दिया है, कृपया उसे फॉरवर्ड कर दें, लेकिन सच्चाई यह होती है कि ओटीपी के जरिए हैकर आपके अकाउंट को हैक करना चाहता है। Whatsapp Otp Scam and types of frauds 5 Things You Must Know About To Be Safe From Hacking4 of 7 WhatsApp scam – फोटो : social media जैसे ही आप ओटीपी बताते हैं, वैसे ही आपके नंबर से हैकर के फोन में व्हाट्सएप चालू हो जाता है। दरअसल व्हाट्सएप को नए डिवाइस में इंस्टॉल करने के लिए एक ओटीपी की जरूरत होती है जो कि हैकर आपसे मांग ही लेता है।  विज्ञापन  Whatsapp Otp Scam and types of frauds 5 Things You Must Know About To Be Safe From Hacking5 of 7 WhatsApp – फोटो : Pixabay इसके बाद हैकर के कब्जे में आपका व्हाट्सएप अकाउंट हो जाता है। अब हैकर आपके नंबर से आपके दोस्तों और परिवारवालों को मैसेज भेजकर उनसे पैसे मांगने और ब्लैकमेल जैसे कई फ्रॉड करता है।  Whatsapp Otp Scam and types of frauds 5 Things You Must Know About To Be Safe From Hacking6 of 7 hacker – फोटो : PIXABAY तो इस तरह के स्कैम से बचने का यही रास्ता है कि किसी के साथ ओटीपी शेयर ना करें और व्हाट्सएप में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन कर दें। इसके बाद ओटीटी के अलावा भी एक कोड की जरूरत होगी जो कि सिर्फ आपके पास ही होगा। Whatsapp Otp Scam and types of frauds 5 Things You Must Know About To Be Safe From Hacking7 of 7 mobile hacker new – फोटो : istock किसी से भी व्हाट्सएप पर पैसे भेजने या जरूरी जानकारी शेयर करने से पहले उसके नंबर की जांच जरूर करें, यदि नंबर आपको याद नहीं है तो पुरानी चैट चेक करें। इससे आपको पता चल जाएगा कि आप जिससे बात कर रहे हैं, वह वास्तव में आपका जानना वाला ही है या कोई ठग आपको चूना लगाने की कोशिश कर रहा है। ओटीटी शेयर करने की गलती किसी भी कीमत पर ना करें।
इस स्कैम में स्कैमर सबसे पहले आपको आपके किसी दोस्त के नाम से ही एक मैसेज भेजते हैं जिसमें दावा किया गया होता है कि आपका दोस्त मुसीबत में है। कई बार ये हैकर्स आपके दोस्त के नंबर से ही मैसेज भेज सकता है। ये ठग आपके दोस्त की फोटो को डीपी में लगाकर आपको गुमराह करते हैं।
इसके बाद जैसे ही आप उससे बात करना शुरू कर देते हैं उसके बाद हैकर आपको मैसेज भेजकर OTP मांगेगा। हैकर आपसे यह बोलेगा कि उसने आपके नंबर पर गलती से मैसेज भेज दिया है, कृपया उसे फॉरवर्ड कर दें, लेकिन सच्चाई यह होती है कि ओटीपी के जरिए हैकर आपके अकाउंट को हैक करना चाहता है।
Whatsapp Otp Scam and types of frauds 5 Things You Must Know About To Be Safe From Hacking
जैसे ही आप ओटीपी बताते हैं, वैसे ही आपके नंबर से हैकर के फोन में व्हाट्सएप चालू हो जाता है। दरअसल व्हाट्सएप को नए डिवाइस में इंस्टॉल करने के लिए एक ओटीपी की जरूरत होती है जो कि हैकर आपसे मांग ही लेता है।
Whatsapp Otp Scam and types of frauds 5 Things You Must Know About To Be Safe From Hacking
इसके बाद हैकर के कब्जे में आपका व्हाट्सएप अकाउंट हो जाता है। अब हैकर आपके नंबर से आपके दोस्तों और परिवारवालों को मैसेज भेजकर उनसे पैसे मांगने और ब्लैकमेल जैसे कई फ्रॉड करता है।

Related posts