सावड़ा-कुड्डू प्रोजेक्ट के श्रमिकों निकाली रोष रैली

रोहड़ू। सावड़ा कुड्डू परियोजना के मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर हाटकोटी कैंची से हिमाचल पावर कारपोरेशन कार्यालय तक जुलूस निकाल पर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की है। परियोजना में सीटू से संबंधित मजदूर 107 दिन से आंदोलन कर रहे हैं। अब मजदूरों ने शिमला में लेबर कमिश्नर और हिमाचल पावर कारपोरेशन के एमडी कार्यालय के घेराव का निर्णय लिया है।
मजदूरों का आरोप है कि दो साल से कामगारों को दीवाली बोनस नहीं मिला है। हैड रेस टनल और पटेल इंजीनियरिंग में कार्यरत मजदूरों की कई मांगों को लंबे समय से पूरा नहीं किया जा रहा। परियोजना में कार्यरत मजदूरों का कहना है कि हिमाचल पावर कारपोरेशन अपने वायदे से फिर गया है। करीब छह सौ मजदूर कई माह से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर हैं, लेकिन मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।
आंदोलन पर उतरे मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राकेश कोटवी, महासचिव अजय दुल्टा, वित्त सचिव वेद प्रकाश जिंटा, प्रेस सचिव देविंद्र कुमार, सुरेंद्र मेहता, अनिल कोटवी, अबल सिंह, लोकिंद्र, मोहन लाल ने कहा अब मजदूर शिमला में लेबर कमिश्नर और पावर कारपोरेशन के एमडी का घेराव करेंगे।

Related posts