सात साल में सीवरेज से नहीं जुड़ पाया रोहड़ू

रोहडू। नगर को सीवरेज से जोड़ने का कार्य सात साल बाद भी अधर में लटका हुआ है। करोड़ों रुपये की लागत से बन रही योजना अभी तक पूरी तरह से सिरे नहीं चढ़ पाई है। अभी भी सीवरेज लाइन का तीस प्रतिशत कार्य शेष है। इस कारण रोहड़ू के सैकड़ों घर सीवरेज सुविधा से महरूम हैं।
रोहडू नगर को सीवरेज लाइन से जोड़ने का कार्य जून 2007 में शुरू हुआ था। 8.15 करोड़ की इस योजना का काम सात साल बाद भी करीब 70 प्रतिशत ही पूरा हो पाया है। तीस प्रतिशत कार्य अभी भी शेष है। नगर में कई घर आज भी मल निकासी योजना से नहीं जुड़ पाए हैं।
नगर परिषद रोहडू के उपाध्यक्ष सुखदेव चौहान ने बताया कि मल निकासी योजना का कार्य लंबे समय से अधर में है। योजना का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है। कई बार मांग उठाने के बाद भी कार्य की गति में कोई परिवर्तन नहीं है। आज भी नगर में सैकड़ों घर सीवरेज लाइन से नहीं जुड़े हैं।
क्या कहना है आईपीएच का
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता पीपी शर्मा ने बताया कि सीवरेज लाइन का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। तीस प्रतिशत कार्य ही शेष रह गया है। शीघ्र ही सीवरेज लाइन का काम पूरा कर दिया जाएगा।

Related posts