साढ़े छह किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार

ठियोग (शिमला)। उपमंडल ठियोग के साथ लगते गजैड़ी नामक स्थान से ठियोग पुलिस ने बाहरी राज्य के दो लोगों को चरस की एक बड़ी खेप के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अपना रुख जैस घाटी सड़क की ओर किया। डीएसपी सागर चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह दो व्यक्ति बैग में चरस लेकर बासा धार बस में आ रहे थे। लेकिन, उन्होंने ठियोग पहुंचने से कुछ ही समय पहले बस छोड़ पैदल अपनी मंजिल तय करने की ठानी। थोड़ी ही दूरी पर ठियोग पुलिस के जवानों की नजर इन पर पड़ी। तलाशी लेने पर इनके पास से करीब साढ़े छह किलो ग्राम चरस बरामद हुई है। डीएसपी सागर चंद शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करते हुए पूछताछ शुरू कर दी। इस पर दोनों युवकों ने अपने मास्टर पलान का खुलासा करते हुए बताया कि वे पुलबाहल निवासी गंगा राम के पास से चरस की खेप को खरीद कर लाए हैं। पुलिस कार्रवाई में गंगाराम की तलाश में जब पुलिस का जत्था पुलबाहल पहुंचा तो वह भी घर से फरार था। पुलिस ने गंगा राम पर सेक्शन 29 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बासा धार बस में सुबह करीब ग्यारह बजे चरस की इस खेप को लेकर आ रहे दोनो युवकों की पहचान जसवीर सिंह पुत्र धन सिंह निवासी जींद (हरियाणा) गांव कालवा और मुज्जफरनगर के गांव मिटावला के धर्मपाल पुत्र खिलारी सिंह जाट के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Related posts