सांगला में दो हादसों में दो की मौत

सांगला (किन्नौर)। जिले में विभिन्न हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के निचार खंड के तहत रूनंग के पास भेड़ों को चराते समय कल्पा निवासी विशाल नेगी (30) का अचानक पांव फिसल जाने से वह कास्टो नामक स्थान के पास करीब छह सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना क्षेत्र के संजय नेगी ने टापरी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। वहीं, आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज किए। उधर, एक अन्य हादसे में कल्पा खंड के तहत किल्बा में अपने मामा के घर आए मनीष की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मनीष अपने मामा से मिलने आया था। देर रात तक बातचीत करने के बाद सब लोग सोने चले गए, लेकिन जब सुबह देखा तो मनीष मृत पाया गया। इसकी सूचना पुलिस चौकी कड़छम को मृतक के भाई बिमल कुमार नेगी ने दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मदन लाल की टीम ने शव को कब्जे में लेकर सांगला स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। डीएसपी किन्नौर केके वर्धन ने बताया कि पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Related posts