सरकारी स्कूलों में छठी से 12वीं कक्षा के सब्जेक्टिव टेस्ट होंगे ऑनलाइन

चंडीगढ़
सांकेतिक तस्वीर।
पंजाब में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का द्विमासिक मूल्यांकन करने के लिए ऑनलाइन टेस्ट होंगे। डायरेक्टर एससीईआरटी ने गुरुवार को डेटशीट जारी कर दी। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर 6वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के सब्जेक्टिव टेस्ट टीचर-स्टूडेंट वाट्सएप ग्रुप द्वारा ऑनलाइन लिए जाएंगे।

इस संबंधी प्रश्न-पत्र हेड ऑफिस द्वारा तैयार करके ऑनलाइन भेजे जाएंगे। 20 अंकों के टेस्ट में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल होंगे। विद्यार्थियों के ये टेस्ट चेक करने के लिए विषय अध्यापकों को एक हफ्ते का समय दिया जाएगा। विषय के अध्यापक कक्षा इंचार्ज के साथ मिलकर विद्यार्थियों के अंकों का रिकॉर्ड तैयार करेंगे।

6वीं से 10वीं कक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है, जबकि 11वीं और 12वीं की डेटशीट स्कूल प्रमुख अपने स्तर पर तैयार करेंगे और ऑनलाइन पेपर लेंगे। 6वीं से 12वीं का अप्रैल से मई तक का द्विमासिक सिलेबस टीवी चैनलों, जूम क्लास, पीडीएफ असाइनमेंटों द्वारा पहले ही भेजा जा चुका है।

Related posts