सतलुज की लहरों से खेले युवा

बिलासपुर। सतलुज की लहरों पर जांबाजों की जंग छिड़ गई है। वीरवार को शुरू होने वाली राफ्टिंग एवं काइकिंग स्पर्धा के लिए युवा आज सतलुज नदी पर उतरे। बुधवार को युवाओं ने कड़ा अभ्यास किया। राफ्टिंग एसोसिएशन ने बाकायदा इसके लिए युवक और युवतियों को प्रशिक्षण दिया।
नलवाड़ी मेले के उपलक्ष्य पर सतलुज नदी में वीरवार को राफ्टिंग और काइकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए आज युवक और युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया। कोच सीआर चंदेल और युवा राफ्टर सोमनाथ ने युवक और युवतियों की विभिन्न टीमों को लुहणू घाट पर राफ्टिंग के गुर सिखाए। वाइल्ड एडवेंचर क्लब के साहसिक खिलाड़ी परबिंद्र शर्मा और उनक टीम के सदस्यों शिवांश डोगरा, सुनील, गोपाल, गौरव, रवि व अभिषेक सोनी ने भी इसमें हिस्सा लिया। डोगरा गर्ल्ज आईटीआई से भाग ले रही युवतियों की टीम में प्रियंका उनकी मंजू, शिल्पा, दीपा, सोनिकरा, ज्योति और प्रोमिला ने भी राफ्टिंग का लुत्फ लिया। इसके अलावा बिलासपुर कालेज की टीम भी प्रशिक्षण को पहुंची कोच सीआर चंदेल और युवा राफ्टर सोमनाथ ने बताया कि सभी टीमों की आज प्रेक्टिस हुई। 21 मार्च को यहां होने वाली प्रतियोगिता में यह समस्त टीमें भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप का शुभारंभ योजना आयोग के चेयरमैन राम लाल ठाकुर हरी झंडी दिखाकर करेंगे।

Related posts