सड़कें पानी से भरी-बर्तन खाली

धर्मपुर (सोलन)। धर्मपुर इलाके में पानी का संकट गहरा गया है। वहीं स्पाटू सड़क में टूटी हुई पाइपों से बह रहा हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बह रहा है। इलाके के लोगों का कहना है कि घरों में दो दिन बाद और कहीं तो पांच दिनों में एक बार पानी आ रहा है। वह आए दिन पानी की परेशानी झेल रहे हैं। सड़कों पर जगह-जगह पर टूटी पानी की पाइपों से पानी रिस रहा है। हर दिन हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। लोगों ने आईपीएच विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया है।
चंदन, रमेश, कुलदीप, मेहर सिंह, दौलत राम, मोहन, राकेश, हेमराज, सुनीता, चंद्रलेखा और रेखा आदि के अनुसार विभाग को पानी को लेकर सतर्क रहना चाहिए। आवंटन को लेकर विभाग अनदेखी कर रहा है। लोगों ने मांग की है कि धर्मपूर क्षेत्र के सभी घरों में पानी नियमिता से पंहुचाए जाए ताकि लोगों को पानी की किलत निजात मिल सके ।इस संदर्भ में सिंचाई एंव जन स्वास्थय विभाग उपमंडल साहयक अभिंयता प्रवीण गुप्ता का कहना है कि सड़को में टूटी हुई पाइपों की मुरम्मत क ार्य ठेकेदारों के माध्यम से करवाए जा रहे है। जल्द ही टूटी पाइपों को ठीक करवा दी जाएंगी।

Related posts