सचिवों पर भड़की पंचायत समिति

टौणी देवी (हमीरपुर)। कुछ पंचायतों में पंचायत सचिवों की कार्यप्रणाली को लेकर पंचायत समिति सदस्य भड़क गए हैं। सदस्यों ने कार्य को लेकर रोष जताया तथा पंचायत सचिवों की कार्यप्रणाली में सुधार करवाने का आग्रह किया। समिति की बैठक में विभागाध्यक्षों के न पहुंचने पर भी सदस्यों ने रोष व्यक्त किया। बैठक से अनुपस्थित रहने वाले विभागाध्यक्षों से जवाब तलब करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
प्ंाचायत समिति टौणी देवी की बैठक समिति सभागार में उपाध्यक्ष विशंभर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बीडीओ संजीत सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। सदस्यों ने विकास कार्यों के साथ ही जनहित के मुद्दों को उठाया। पंचायत समिति सदस्यों ने सचिवों की कार्य प्रणाली को लेकर सवाल उठाया और कार्रवाई करने की मांग की। बीडीओ ने आश्वस्त किया कि शिकायतें उनके पास आई हैं तथा जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। पंचायत सचिवों, सहायकों का पहला कर्तव्य कार्य दिवस को पंचायतों में उपलब्ध होना मुख्य है। आगामी दिनों में पंचायत घरों में निरंतर निरीक्षण किया जाएगा। चमनेड़ से बीडीसी रणवीर ठाकुर ने बैठक में सबसे अधिक मुद्दे उठाए। अपने वार्ड की ग्रामीणों से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से बताया। उहल की बीडीसी सुमन चैहान ने परनाली गांव में वाटर टैंक के निर्माण की मांग को उठाया। टपरे के सदस्य सुशील कुमार से अपात्रों को बीपीएल सूची से हटाने का मामला उठाया। बीडीओ संजीत कुमार ने कहा कि समस्याओं का समाधान किया जाएगा तथा विभिन्न विभागों को प्रस्ताव भेजे जाएंगे। बैठक में हाजिर न होने वाले विभागाध्यक्षों से भी जवाबतलबी की जाएगी। इस दौरान एसईबीपीओ चंदू राम ठाकुर, एसआई सुरेश धीमान, जेई नरेश पटियाल, सदस्यों में सुशील कुमार, सुमन चौहान, मधु लगवाल, विनोद कुमार, प्रवीण कुमार, रणवीर सिंह, अनूप कुमार, संजीव रिंट सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

Related posts