अंतरिक्ष सुरक्षा मामले में भारत की अहम भूमिका : अमेरिका

वाशिंगटन: ओबामा प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि अंतरिक्ष सुरक्षा मामले में अमेरिका-भारत सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका है। अधिकारी ने कहा कि अंतरिक्ष संबंधी कई मामलों में अग्रणी नई दिल्ली के पास अंतरराष्ट्रीय समुदाय को देने के लिए काफी कुछ है।

राष्ट्रीय अंतरिक्ष गोष्ठी में ‘आम्र्स कंट्रोल, वेरिफिकेशन एण्ड कम्प्लायंस’ के उप सहायक विदेश मंत्री फ्रैंक ए. रोज ने कहा, ‘हम एशिया-प्रशांत क्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतरिक्ष सुरक्षा के मुद्दे पर अमेरिका-भारत के सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका देखते हैं।’ उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध 21वीं सदी के महत्वपूर्ण संबंधों में से एक होंगे।

Related posts