संसद के शीतकालीन सत्र से पहले बुलाई सर्वदलीय बैठक, इस दिन होगी अहम चर्चा

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले बुलाई सर्वदलीय बैठक, इस दिन होगी अहम चर्चा

नई दिल्ली
संसद के शीतकालीन सत्र से पहले केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। केंद्र ने छह दिसंबर को सभी राजनीतिक दलों की मीटिंग हुई है। इस दौरान सत्र के दौरान संभावित विधायी कार्य और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने लोकसभा और राज्यसभा में राजनीतिक दलों के नेताओं को न्यौता भेजा है।

आमंत्रण में कहा गया कि विधायी कामकाज और संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा में राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक के लिए आपको आमंत्रित करते हुए मुझे खुशी हो रही है। मैं दोनों सदनों के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए आपका सहयोग भी चाहता हूं। बैठक मंगलवार 6 दिसंबर, 2022 को संसद पुस्तकालय भवन, संसद भवन, नई दिल्ली में सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी।

Related posts