संभल कर रखें कदम, रास्ता है दिक्कतों भरा

रामपुर बुशहर।( संदीप वर्मा) रामपुर के साथ लगते क्षेत्र जगातखाना से थाचवा स्कूल की ओर जाने वाले रास्तों पर आवाजाही दिक्कत भरी है। यहां पर स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल कर सफर तय करते हैं। हर समय पांव फिसलने का अंदेशा बना रहता है। लोगों में इस बात को लेकर खासा रोष है कि इस संबंध में कई बार समस्या को उठाया गया है, बावजूद इसके अभी तक रास्ते दुरुस्त नहीं बन पाए हैं।
ऊपरी थाचवा क्षेत्र के लोगों को इन दिनों रास्ते की समस्या से जूझना पड़ रहा है। थाचवा स्कूल के लिए कोई भी पक्का रास्ता न होने से आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। हालांकि स्कूल तक रास्ता निकाला गया है। जिसके चलते पैदल चलने का रास्ता पूरी तरह नष्ट हो गया है। वहीं सड़क भी चलने योग्य नहीं है। स्कूली बच्चों को स्कूल आने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रामपुर बाजार में काम करने वाले लोग जो रात में अपने घर आते हैं, उनके लिए रास्ता तय करना काफी मुश्किल होता है। क्षेत्र में रहने वाले लोग पिछले लंबे समय से रास्ते की समस्या से जूझ रहे है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों अंशुल, जिया लाल, सुनील कुमार, मोहित कुमार, आशा कुमारी, अनीता, माया कुमारी और रोहिना जोशी के अनुसार रास्ता न होने से उन्हें स्कूल जाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लोगों के अनुसार पक्का रास्ता न होने से रात के समय सफर तय करना काफी मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों ने जगातखाना से थाचवा स्कूल तक रास्ता पक्का बनाने की मांग की है। वहीं इस बारे में तुनन पंचायत के उप प्रधान परस राम के अनुसार पंचायत के पास बजट की कमी है और सरकार की ओर से कोई पैसा नहीं आ रहा है। जिसके चलते रास्ते का निर्माण नहीं हो पाया है। जल्द ही इस रास्ते को मनरेगा स्कीम के अंतर्गत बनाया जाएगा।

Related posts