संक्रमण बेकाबू : 8015 पॉजिटिव मिले, एक दिन में सर्वाधिक 182 मौतें, 240 की हालत नाजुक

संक्रमण बेकाबू : 8015 पॉजिटिव मिले, एक दिन में सर्वाधिक 182 मौतें, 240 की हालत नाजुक

चंडीगढ़
पंजाब में बुधवार को संक्रमण के रिकॉर्ड 8015 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही एक दिन में सर्वाधिक 182 संक्रमितों की मौत हुई है। 240 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हे वेंटिलेटर पर रखा गया है। पंजाब में स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस समय राज्य में 63007 सक्रिय मामले हैं।

8457 संक्रमितों को सांस लेने में परेशानी होने पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। बुधवार को बठिंडा में 21, पटियाला, संगरूर व लुधियाना में 19-19, अमृतसर में 18, मोहाली में 17, फाजिल्का में 10, मुक्तसर व जालंधर में 9-9, होशियारपुर में 7, पठानकोट में 6, गुरदासपुर, कपूरथला, बरनाला व फरीदकोट में 4-4, मानसा व नवांशहर में 3-3, फिरोजपुर व फतेहगढ़ साहिब में 2-2, मोगा और तरनतारन में 1-1 संक्रमित ने दम तोड़ दिया। अब तक राज्य में 9825 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Related posts