संक्रमण दर 10 फीसदी घटी, 6 दिन में एक लाख से ज्यादा जांच

नई दिल्ली

कोरोना जांच करता स्वास्थ्यकर्मी (फाइल फोटो)

राजधानी में पिछले 6 दिनों में एक लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई है। इन दिनों में प्रतिदिन औसतन 19 हजार टेस्ट हुए हैं। अच्छी बात यह है की जांच बढ़ने पर भी संक्रमितों की संख्या ज्यादा नहीं बढ़ रही है। इससे बीते 6 दिनों में ही संक्रमण दर में 10 फीसदी की कमी आई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अभी तक कुल 4,98416 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से पिछले 6 दिनों में ही 113,450 टेस्ट हुए हैं। 23 जून से 28 जून के बीच प्रतिदिन औसतन 19 हजार टेस्ट हुए हैं। जांच ज्यादा बढ़ने के मुकाबले मामले कम आए हैं। इस कारण संक्रमण दर कम हुई है। 23 जून को कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 3934 मामले सामने आए थे। इस दिन 16,952 सैंपल की जांच हुई थी। इस हिसाब से 23 जून को 23.80 फीसदी सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले थे। छह दिन बाद 28 जून को 14.80 फीसदी सैंपल पॉजिटिव मिले। 28 जून को कुल 20,080 जांच हुई और इनमें से 2889 लोग पॉजिटिव मिले हैं।
ऐसे घटती गई संक्रमण दर
दिन       संक्रमण दर (फीसदी)
23 जून – 23.80
24 जून – 19.87
25 जून – 19.58
26 जून – 16.13
27 जून  -15.37
28 जून  -14.38

बीते एक सप्ताह में इतनी हुई जांच
तारीख   जांच
23 जून-16952
24 जून-19059
25 जून-17305
26 जून-21144
27 जून-19180
28 जून 20,080
नोट : सभी आंकड़े 28 जून तक के हैं और स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट से लिए गए हैं।

 

Related posts