शोधाधार में कार गिरी, चालक की मौत

गोहर (मंडी)। जंजैहली घाटी के रैलचौक के समीप शोधाधार गांव में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक कार चालक की शिनाख्त ओम चंद पुत्र बुधे सिंह निवासी लस्सी गांव के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार थुनाग ने मृतक के परिजनों को फौरी राहत के रूप में दस हजार की राशि दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ओम चंद सोमवार रात कार नंबर एचपी 32ए-1739 पर रैलचौक की ओर आ रहा था कि शोधाधार के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक ओम चंद की मौके पर मौत हो गई। कार दुर्घटना की खबर लगते ही रात को ग्रामीण बचाव कार्य के लिए घटना स्थल पर पहुंचे। मगर चालक की मौके पर मौत होने के कारण ग्रामीणों मेें सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कार से बाहर निकाला। इस दौरान परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। सीएचसी जंजैहली के डा. ललित गौतम ने शव का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। सराज के विधायक एवं पूर्व मंत्री जयराम ठाकुर ने सड़क हादसे पर दुख जाहिर किया है। एसपी आरएस नेगी ने घटना की पुष्टि की है

Related posts