शिवान में प्राथमिक स्कूल भवन गिरा

कुमारसैन (शिमला)। नारकंडा ब्लॉक की शिवान पंचायत के डोबा थाना स्थित प्राथमिक स्कूल का भवन रविवार रात ढह गया। लंबे समय से स्कूल भवन जर्जर हालत में था। भवन गिरने से किसी को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अगर दिन में भवन गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
शिवान पंचायत प्रधान कृष्णा देवी ने बताया कि इस जर्जर भवन को असुरक्षित घोषित कर गिराने की मांग सरकार से कई बार की गई, लेकिन उनकी मांग हर बार अनसुनी की गई। उन्होंने कहा कि भवन रात में गिर गया, लेकिन अगर दिन में गिरा होता तो छात्रों को होने वाले नुकसान के लिए कौन जिम्मेदार होता? भवन के दो कमरे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि अन्य दो कमरों में दरारें आई हैं। इस तरह भवन बच्चों के बैठने के लिए असुरक्षित हो गया है। इधर, बीआरसी हरीश भारती ने बताया कि बच्चों के बैठने के लिए निजी भवन की व्यवस्था कर दी गई है और सोमवार से इसमें क्लासें शुरू हैं। तहसीलदार कुमारसैन डीएस नेगी ने बताया कि घटना में सात लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है। रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी जा रही है। पंचायत प्रधान ने सरकार से बजट की शीघ्र व्यवस्था करने की मांग की है।

Related posts