शिखा बेस्ट कैडेट, खुशबू बनी बेस्ट कमांडर

बिलासपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) बिलासपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक बंबर ठाकुर ने आस्था ठाकुर को बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए सम्मानित किया। खेलों में पूनम, चित्रकला में निशा, प्रश्नोत्तरी में इवा भाटिया, बेस्ट सिंगर का, बेस्ट हाउस में लक्ष्मी हाउस, बेस्ट सिंगर प्रिया, आल राउंड दि बेस्ट स्टूडेंट का पुरस्कार हिमानी गुप्ता को दिया गया। इस अवसर पर स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
स्कूल में बेहतर उपस्थिति के लिए छठी कक्षा की मोनिका, सातवीं में वर्षा भाटिया, आठवीं में शालिनी कुमारी व स्नेहा, नौवीं कक्षा में नेहा शर्मा, प्रज्ञा, दसवीं में शालिनी, अंकिता को सम्मानित किया गया। एनसीसी के बेस्ट कैडेट शिखा, बेस्ट कमांडर खुशबू, बेस्ट ड्रिल में पल्लवी, सुमन ठाकुर, कंचन ठाकुर, किरण, प्रियंका शर्मा, ऊषा, प्रियंका शर्मा, सुनीता, पूजा, प्रियंका, पारुल, मोनिका, अर्चना, शालिनी, अनीता, सुमन, पूनम, वंदना कुमारी, दिव्या, मनप्रीत, कंचन, शुभम, ममता, मंजू, सुजाता, वंदना देवी, स्वाति, काजल, वंदना, नीलम, शीतल, अल्का, अनु, अनीषा, एनएसएस में शालिनी, प्रिया बेस्ट वालंटियर, राज्य स्तरीय कैंप के लिए निधि, हीना, लक्ष्मी, शिवानी मेहता, वालंटियर, अंजलि, मोना, संगीता, मोनिका, सुदीक्षा, शिवानी, ममता, कौशल, प्रियंका, वर्षा, मोनिका, अंबिका, नेहा कुमारी, कुमारी नेहा, नेहा राणा, निशा, मीना, विज्ञान गतिविधियों के लिए खंड स्तर पर दीक्षा, गरिमा, वरिष्ठ वर्ग में प्रीति राणा, हिमानी, गुप्ता, खंड स्तर के एक्टिविटी कार्नर में स्वाति कौंडल, अनन्या, राज्य स्तरीय सर्वे रिपोर्ट में आकांक्षा, मीनाक्षी, मासूम, टीम वर्क में मासूम, स्वेता, अनन्या, अंकिता, आकांक्षा, ताबिया, कृतिका, निधि, मीनाक्षी, हिमानी, प्रेरणा, शिवांगी, इंस्पायर कार्यक्रम निधि चंदेल, अंकिता चंदेल, शुभाजंलि, पल्लवी राणा, मोनिका, मनीषा, तमन्ना, शैक्षणिक गतिविधियों में छठी कक्षा में शुभम सोनी, रिया, वर्षा, सातवीं में सना, शालिनी, डिपंल, आठवीं में स्मृति, सुमन कुमारी, शिवाली, नौवीं के सेक्शन ए में आंचल ठाकुर, गरिमा वर्मा, गीतांजलि, बी सेक्शन में दीक्षा मल्होत्रा, आसमा, यामिनी, दसवीं अदिती गुप्ता, अंजलि कौंडल, दीपा, ग्यारहवीं कक्षा के विज्ञान संकाय में हिमानी गुप्ता, साक्षी, ताबिया अख्तर, वाणिज्य संकाय में किरण, शिवांगी, दिव्या शर्मा, कला संकाय में रवीशा, शालिनी, सीमा, बारहवीं कक्षा के विज्ञान संकाय में आस्था ठाकुर, संजना, शैलजा चौहान, वाणिज्य संकाय में आरूषी ग्रोवर, अंकिता, वंदना, कला संकाय में सुनीता कुमारी, गीता देवी, आरती चंदेल, अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए छठी कक्षा में ज्योत्सना, तानवी, मोनिका, सातवीं में शिवांगी सोनी, रिया कुमारी, वर्षा भाटिया, आठवीं में कृतिका, वंदना, शालिनी कुमारी, शालिनी, नौवीं सैक्शन ए में स्मृति, प्रीति, कंचन, सैक्शन बी में तानिया, शिवाली, रितिका, दसवीं ए में गरिमा, गीताजंलि, बबीता, दसवीं बी में दीक्षा मल्होत्रा, यामिनी, शिक्षा, ग्यारवीं के विज्ञान संकाय में स्वेता परमार, तमन्ना ठाकुर, मोनिका कुमारी, वाणिज्य संकाय में जागीर कौर, नमिता बादल, वैष्णवी, कला संकाय में दीक्षा, कृति चंदेल, मोनिका, बारहवीं के विज्ञान संकाय में साक्षी, ताबिया अख्तर, हिमानी गुप्ता, वाणिज्य संकाय में दिव्या शर्मा, शिवांगी, रजनी, कला संकाय में रवीशा, शालिनी, सुदीक्षा चंदेल, ईको क्लब में छठी कक्षा की ज्योत्सना, सातवीं में शुबाजंलि, आठवीं सना, नौवीं में शिवाली, दसवीं में गरिमा, ग्यारहवीं में अनन्या, ताबिया अख्तर, स्काउट एंड गाईड में दिपांशु, डिपंल, शिवानी, शिवाली, तमन्ना, काजल, स्वाति, रैली में डिपंल, दिपांशु, शिवानी, काजल, तमन्ना, जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में शीतल, श्यामा, हर्षा ठाकुर, आयुषी, रोहनी, शीतल, समूहगान में निकिता, शिवानी, पल्लवी राणा, नमिता, ज्योति, रोहनी, शीतल, श्यामा, आयुषी, शिवांगी, प्रोमिला, शिवानी कौंडल, सोनिका, दूसरे स्थान के लिए शीतल, श्यामा, आयुषी, शिवंगी, रोहनी, पल्लवी राणा, हर्षा ठाकुर, ज्योति, नमिता, शिवानी, फोक डांस में शिवाली, वर्षा, शिवानी, सोनिया, मिताली, सोनिका, शिवांगी, आयुषी, श्यामा, पल्लवी राणा, प्रोमिला, निकिता, ज्योति, नमिता, शीतल, शिवानी हर्षा, खेलगतिविधियों में नेशनल लेवल हाकी के लिए पूजा कुमारी, मुस्कान, हैंडबाल राज्य स्तर के लिए काजल, शबनम, राज्य स्तरी अंडर-14 हाकी में कनूप्रिया, शिवानी भाटिया, पूजा कुमारी, लक्ष्मी देवी, मुस्कान, अनीता, प्रिया, जिला स्तरीय अंडर-14 हाकी में शीतल, साहिन, पूजा, दीक्षा, शिखा, रंजीता, नेहा, अंडर-14 जिला स्तरीय बास्केटबाल में शिवानी, सीमा, वैष्णवी, नेहा, रिया के अलावा दसवीं की पूजा कुमारी, अनीता, नेहा दत्ता, अंडर-19 हाकी में पारूल, रीता, शिखा, शीतल, राजिया, नेहा, सपना, प्रियंका, बास्केटबाल में किरण, शिवा, शिवानी, स्वाति, जिला स्तरीय अंडर-19 हाकी में पारूल, रीता, शिखा, शीतल, राजिया, नेहा, सपना, प्रियंका, बास्केटबाल में किरण, शिवा, शिवानी चौहान, स्वागति को पुरस्कृत किया गया।

Related posts