शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संघ ने 5,40,000 रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में किये दान

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन दिया है। मंगलवार को बोर्ड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने बोर्ड कर्मियों के एक दिन के वेतन के रूप में 5,40,000 रुपये का चेक बोर्ड चेयरमैन एवं डीसी कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल और बोर्ड सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा के माध्यम से सीएम राहत कोष में दिया।

संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि हिमाचल हमारा घर है और जब घर पर कोई विपदा आती है तो शिक्षा बोर्ड सरकार के साथ खड़ा रहकर अपना पूर्ण सहयोग देता है। हिमाचल में बरसात से कई लोग बेघर हुए, कइयों की जानें गई, आपदा की इस घड़ी में शिक्षा बोर्ड सरकार के साथ है। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक अनिल मेहरा, उपप्रधान देशराज ठाकुर, महासचिव अंकुश, संयुक्त सचिव विजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related posts