शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन, सरकार को वादा याद दिलाया

रायबरेली। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के पदाधिकारियों ने मंगलवार को अपने हक के लिए आवाज उठाई। सभी ने डीआईओएस कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया और सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि सरकार ने मानदेय दिलाने का भरोसा दिया था, जो अब तक पूरा नहीं किया गया है। मानदेय न मिलने तक आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उमेश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष अहिबरन सिंह ने कहा कि सपा ने विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था कि सरकार बनने पर वह माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाएगी। सपा की सरकार बनने के बावजूद कई महीने बीत गए हैं, लेकिन उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सपा सरकार अब उनकी मांग पूरा नहीं करना चाहती है। श्याम सुंदर भारती, रामनरेश वर्मा, विजय मिश्र, उमाशंकर चौधरी ने कहा कि हक के लिए वे लोग चुप नहीं बैठेंगे। सपा सरकार ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो आने वाले विधानसभा चुनाव में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। धरने के बाद सभी ने डीआईओएस पन्नाराम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मानदेय दिलाए जाने की मांग की। इस मौके पर राम सिंह, प्रभात शुक्ल, रमेशचंद्र, पुष्पेंद्र तिवारी, हरेंद्र सिंह, शैलेंद्र तिवारी, विजय अवस्थी, सदाशिव, राकेश यादव, रामानंद शुक्ल, जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment