शारीरिक शिक्षकों के रिक्त पद भरे सरकार

कुल्लू। प्रदेश प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापक टीजीटी और पीजीटी संघ की बैठक में सरकार से संघ की लंबित पड़ी मांगों को जल्द पूरा करने का आग्रह किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सचिव ज्ञान चंद धीमान ने की। बैठक में बेरोजगार अध्यापकों की विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया गया।
धीमान ने बताया कि प्रदेश में शारीरिक अध्यापकों के 4500 पद रिक्त पड़े हैं। संघ ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से रिक्त पदों को जल्द भरने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि पूर्व सरकार ने पांच वर्ष में मात्र 50 पद ही भरें हैं। यह शारीरिक शिक्षकों के साथ अन्याय है। प्रदेश में डीपी अध्यापकों के भी ऐसे ही हाल हैं। संघ का कहना है कि 15 वर्षों से एक भी पद नहीं भरा गया है। संघ ने प्रदेश सरकार से रिक्त पदों को भरने की उम्मीद जताई है। बैठक में अमित, कांता, संजू, भावना, प्रोमिला, अजय, प्रकाश, दीप, रमेश, रीता, मीना और चमन ने भाग लिया।

Related posts