शांता का मुख्यमंत्री पर हमला, सरकार को कहा अयोग्य

पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद शांता कुमार ने दिल्ली से पालमपुर पहुंचते ही शिमला में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री पर सीधा हमला बोला है।

उन्होंने इस हमले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इसकी निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती है। सरकार और मुख्यमंत्री का पक्ष सच्चाई पर आधारित है तो उन्हें स्वयं ही पूरी जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए।

शिमला में भाजपा कार्यालय पर कांग्रेस का अतिक्रमण और भाजपा कार्यकर्ताओं को घायल करने की कार्रवाई को उन्होंने अति निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

Related posts