व्हाट्सएप पर कहीं ब्लैकमेलिंग के न हो जाएं शिकार, इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

व्हाट्सएप पर कहीं ब्लैकमेलिंग के न हो जाएं शिकार, इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

जम्मू
पहले फेसबुक पर दोस्ती। फिर व्हाटसएप के नंबर पर आई वीडियो काल में निर्वस्त्र दिखने वाली लड़की। इसके बाद सेक्सटोर्शन का शिकार होना। यह ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। साइबर अपराध की दुनिया में सक्रिय लोग व्हाट्सएप पर सेक्सटोर्शन से लोगों को फंसा रहे हैं। एक बार फंस गए तो फिर ब्लैकमेलिंग शुरू।

कुछ तो घबराकर आत्महत्या तक करने की बात करते हैं। एसे कई मामले हैं जो साइबर पुलिस के पास आ रहे हैं। कुछ लोगों ने केस दर्ज करवाए हैं, लेकिन कुछ शर्म के मारे सामने नहीं आ रहे। साइबर पुलिस के एसएसपी नरेश शर्मा का कहना है कि सिर्फ जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है।

किसी भी अज्ञात महिला से फेसबुक पर दोस्ती न करें। यदि किसी से दोस्ती कर भी लें तो वो व्हाट्सएप का नंबर मांगने पर न दें। यदि नंबर दिया तो अश्लील वीडियो काल ही आएगी और सेक्सटोर्शन का शिकार हो जाएंगे। ऐसे कई मामले पुलिस के पास आ रहे हैं। लिहाजा ऐसी कोई जानकारी सांझा न करें।

Related posts