व्यास उत्सव में नन्हे कलाकारों का धमाल

बिलासपुर। व्यास उत्सव 2013 की चौथी सांस्कृतिक संध्या में नन्हें कलाकारों ने खूब धमाल मचाया। एकल गायन वर्ग में मिताली ने रे मामा रे मामा.., अनन्या ने माए नी मेरीए.., खुशी ने ग्राई देआ लंबरा ओ, तनुशिका ने बेईमाना रा जमाना, आदित्य ने दुनिया चले पिछाड़ी, अनन्या ने जा जा जा तू जा, दिव्यम ने हम हिंदुस्तानी, प्रत्यूष व उत्कर्ष ने ओ पालन हारे, रीदिमा ने उठे सद के कदम, अनिक ने देखो इन्हें ये है गीत गाया। कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी इंद्र डोगरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। धार्मिक गायन वर्ग में अभ्युदया प्रथम, उत्कर्ष प्रथम, दिव्यम द्वितीय, चंद्रकांत व कंचन प्रथम, अनमोल द्वितीय, एकलनृत्य में राधिका, प्रांजल, गीतांजली, कशिश, सौरभ, मिलाप, धीरे साइकिल चलाओ में शुभम, तृदिश, चम्मच दौड़ में आदित्य, हिमांशु, पतंगबाजी में अमन, अभिषेक ने पहला दूसरा स्थान हासिल किया।
इस दौरान निर्णायक मंडल से संजय हंस ने बदन पे सितारे, पापा कहते हैं, कूलभूषण चब्बा ने जब दीप जले, मुस्कान ने लाल मेरी पत, कंचन ने नित खैर मंगा, पवनजीत ने मैं कहीं कवि ना बन जाऊं गीत गाया। वायस आफ हिमालया फेम श्रेया ने छाप तिलक सद छिनी गीत गाया। इस अवसर पर व्यास नगर समिति के अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप, अविनाश कपूर, चमन गुप्ता, अश्वनी, गोपाल पारस, राज वर्मा , लोकेश कौशल, राज कुमार व प्रवक्ता कर्ण चंदेल सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

Related posts